क्रिकेट प्रशिक्षण एवं अनुकूलन शिविर में खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता में वृद्धि

642

धमतरी|  जिला क्रिकेट संघ के मुख्य कोच  राजय परिहार द्वारा  4 अगस्त से स्थानीय पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में धमतरी जिला के क्रिकेट खिलाडियों की क्रिकेट प्रतिभा को निखारने हेतु आयोजित क्रिकेट प्रशिक्षण एवं अनुकूलन शिविर का संचालन किया गया | शिविर के अंतिम दिन समस्त खिलाडियों की शारीरिक क्षमताओं का परीक्षण यो-यो फिटनेस टेस्ट के माध्यम से किया गया | टेस्ट में शिविर में उपस्थित पुरुष एवं महिला खिलाडियों ने भाग लिया | पुरुष वर्ग में ओजस सिन्हा प्रथम एवं सजल चंद्राकर द्वितीय रहे तथा महिला वर्ग में सुभाषिनी रजक प्रथम एवं ओशी पांडे द्वितीय रहे |

धमतरी जिला क्रिकेट संघ के मुख्य कोच तथा गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक राजय परिहार ने टेस्ट में भाग ले रहे सभी खिलाडियों की शारीरिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि धमतरी जिले के खिलाडी जिस एकाग्रता से क्रिकेट की बारीकियों को आत्मसात कर अपनी शारीरिक क्षमताओं का कम समय में ही तेजी से बढ़ा रहे हैं, निश्चित रूप से इन सभी का भविष्य  उज्जवल है |

धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर ने शिविर में उपस्थित पुरुष एवं महिला खिलाडियों की सराहना करते हुए बधाई देते हुए जानकारी दी कि 16 ऑगस्ट से 15 सितम्बर  तक, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी में समस्त आयु वर्गों के क्रिकेट खिलाडियों की एडमिशन प्रक्रिया/पंजीयन प्रारंभ हो रही है | पुरुष एवं महिला खिलाडियों के समस्त आयु वर्गों में सिर्फ 20-20 खिलाडियों को प्रवेश दिया जावेगा |धमतरी जिला के इच्छुक समस्त आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला खिलाडी 16 ऑगस्ट  से 15 सितम्बर  के मध्य स पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में पंजीयन शुल्क जमा कर अपना पंजीयन करा सकते  है |