23 से चलेगा जेपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान, एसडीएम ने ली बैठक       

413

नगरी | अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक टीकाकरण टास्क फ़ोर्स की बैठक आहूत की गयी थी| जिसमे  23 नवंबर से 18 दिसंबर 2020 तक जेपनीज इंसेफ्लाइटिस (दिमागी बुखार ) टीकाकरण अभियान के ऊपर विस्तृत रूप से अंतर्विभागीय समन्वय बैठक हुई| अभियान के दरम्यान 1 से 15 उम्र के सभी बच्चो को टीका लगाया जायेगा| अभियान के दरम्यान प्रथम चरण में दो  सप्ताह स्कूलों में गतिविधि सम्पन्न होगी एवं दूसरे चरण के दो सप्ताह समुदाय के मध्य आगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित होगा| मीटिंग के दरम्यान डॉ डीआर ठाकुर बीएमओ नगरी ने जेई या दिमागी बुखार के बारे में बताया  कि यह फ्लेविवायरस के कारण से होता है |

क्यूलेक्स मच्छर इसका वाहक होता है और घर के पालतू जानवर इस वायरस के होस्ट होते है| इस बीमारी से 70 प्रतिशत बच्चे मृत्यु को प्राप्त हो जाते है| यदि ठीक भी हो गए तो कई न्यूरोलॉजिकल विकृत्यों से ग्रसित हो जाता है| सभी बच्चो का टीकाकरण आवश्यक है| 
कार्यक्रम के दरम्यान हितेंद्र कुमार साहू खंड कार्यक्रम प्रबंधक ने कार्यक्रम की  गतिविधियों को विस्तार से बताया एवं स्कूल शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग को सहयोग की अपील करते हुए कार्यक्रम के दरम्यान उनके द्वारा किये जाने वाले सहयोग से अवगत कराया|  एसडीएम  ने सबंधित विभाग को आवश्यक सहयोग व कार्यवाही के लिए निर्देशित किया| इस अवसर पर  विनोद साहू तहसीलदार नगरी, आरएल देव बीईओ नगरी, श्रीमती तारकेश्वरी साहू प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी नगरी, एलआर नागेश बीईटीओ व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे|