Home Crime 14 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी पकड़ाया, अर्जुनी पुलिस की...

14 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी पकड़ाया, अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही 

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में असामाजिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है | 24 अक्टूबर की रात्रि थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम सेहराडबरी-अर्जुनी मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री करने गांजा जैसे मादक पदार्थ को बैग में रखा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा-निर्देश में अर्जुनी पुलिस ने बताये हुए स्थान की घेराबंदी करते हुए रेड की कार्यवाही की जहां एक व्यक्ति काले रंग का दो बैग लिए अकेला खड़ा मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम योगेश गुप्ता पिता दयाशंकर गुप्ता उम्र 27 वर्ष साकिन मौदहा मराठीपुरा निगम मोहल्ला जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश का बताया। पुलिस  ने उनके कब्जे से 14 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,46,000 एक लाख छियालिस हजार नगदी रकम एवं एक एंड्राइड मोबाइल  जब्त  किया | उसके  खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई| इस कार्यवाही में थाना अर्जुनी के सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर देवांगन, सुनील कश्यप, आरक्षक गणेश साहू एवं शशिकांत नायक का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version