10 अप्रेल को धमतरी जिले मे मिले 349 कोरोना संक्रमित

332

धमतरी | 10 अप्रैल को कोरोना धमतरी जिले मे कुल 349 संक्रमित पाये गए है जिसमे गुजरा ब्लॉक से 75, कुरुद ब्लॉक से 67 मगरलोड ब्लॉक से 52, नागरी ब्लॉक से 46 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 109 संक्रमित पाये गए है |वही अब तक कुल संक्रमित 11302 है जिसमे 8910 मरीज स्वस्थय हो चुके है तथा 2226 मरीज सक्रिय है |