हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शहर के शुभाष नगर और शीतलापारा वार्ड में

109

वरिष्ठ नेताओं ने वार्डवासियों से मिलकर प्रदेश सरकार के योजनाओं से कराया अवगत

धमतरी | ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर के तत्वधान में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शहर के सुभाष नगर वार्ड और शीतला पारा वार्ड में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ नेताओं ने यात्रा दल को उत्साहित करते हुए स्वयं वार्ड भ्रमण कर घर-घर हाथ जोड़ते हुए राज्य के कांग्रेस सरकार की उपलब्धि एवं केंद्र सरकार की असफलताओं को पाम्पलेट के माध्यम से लोगों को बताये।

जहाँ वार्डवासी भूपेश सरकार के कार्यों से खुश नजर आए. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष एवं हाथ जोड़ो ब्लॉक प्रभारी मोहन लालवानी, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, वरिष्ट कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, अशरफ रोकड़िया, दरवंशी दामा,होरीलाल साहू, वसीम कुरैशी, तनवीर कुरैशी, योगेश शर्मा, विक्रांत शर्मा, अम्बर चन्द्राकर, बंटी सोनी, हित्तु गंगवीर, कनक शाह, वीणा देवांगन, शास्त्री सोनवानी, गणेश्वरी कामड़े, आशुतोष खरे, माणिक साहू, सूरज पासवान, डिगेश देवांगन पार्षद सूरज गहरवाल, एल्डरमेन मेन लखन पटेल, कैलाश यादव,संतोष साव, लोकु साहू, खूबलाल मिनपाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।