छत्तीसगढ़ में किसान सत्याग्रह के प्रेणता थे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव : रंजना साहू

97

गौरव ग्राम कंडेल में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदरणीय बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव जी के स्मरण समारोह में विधायक रंजना साहू सम्मिलित होकर उन्हें स्मरणांजली अर्पित की।

धमतरी | ऐतिहासिक गौरव कंडेल के प्रसिद्ध नहर सत्याग्रह के प्रिय नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी की स्मरण समारोह का आयोजन ग्राम वासियों के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक रंजना दीपेंद्र साहू सम्मिलित हुई सर्वप्रथम विधायक ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी को नमन करते हुए स्मरणांजली अर्पित किए। सभी अतिथियों ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी को नमन किए एवं ग्राम वासियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। विधायक रंजना साहू ने स्वतंत्रता सेनानी को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आजादी के लिए जनमानस को जागृत करने में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव नेमत भूल भूमिका निभाई है उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करते हुए अंग्रेजों के शोषण और अन्याय के विरुद्ध किसानों के साथ कंडेल नहर सत्याग्रह का आवाह्न करते हुए आंदोलन चलाया।जो छत्तीसगढ़ का प्रथम किसान आंदोलन था इस आंदोलन से राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम कंडेल और धमतरी जिले को पहचान मिली उन्होंने और अपनी मां के गहने बेचकर चरखा केंद्र खोलकर खादी वस्त्रों का प्रचार प्रसार किए जो असहयोग आंदोलन का हिस्सा रहा है, असहयोग आंदोलन के दौरान सरकारी शिक्षण संस्थानों का बहिष्कार किए तब स्वयं उन्होंने अपने खर्चे पर राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना की, ऐसे अनेक कार्य भारत को स्वतंत्र दिलाने के लिए अपना अमूल्य योगदान भारत की आजादी में दिए हैं।

पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने श्रीवास्तव जी को याद करते हुए कहा कि छोटेलाल श्रीवास्तव को सर्वाधिक ख्याति कन्डेल नहर सत्याग्रह से मिली। अंग्रेजी सरकार के अत्याचार के खिलाफ उन्होंने किसानों को संगठित किया। अंग्रेजी साम्राज्यवाद के खिलाफ संगठित जनशक्ति को स्वतंत्रता के लिए आगे लाएं। वर्ष 1921 में स्वदेशी प्रचार के लिए उन्होंने खादी उत्पादन केंद्र की स्थापना की। यतीश श्रीवास्तव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम में कामता महेंद्र, बालाराम यादव, यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव, सरपंच पुष्पा मिलन नेताम, उपसरपंच कोमल साहू, मुरहाराम कमलवंशी, खेदु राम साहू, प्रदुमन नागरची रामकुमार पंच, मिलन राम पंच, पीलू राम साहू, विशंभर साहू, होला राम निर्मलकर, यदि राम साहू, दादू साहू, वेदव्यास साहू, रविकांत साहू, कोमेंद्र साहू, रामकुमार साहू, शंकर लोहार, लोकेन्द्र , गिरधर सार्वा, सोमन, इंदल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।