धमतरी | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर के संयुक्त तत्वाधान में उत्तरप्रदेश के हाथरस घटना घटित के विरोध में तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वाली भाजपा सरकार को तत्काल भंग करने मौन सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल (तहसील कार्यालय के पास) किया गया तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक समुदाय की लड़की के साथ रेप व हत्या की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है | इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार में हाथरस की बेटी के साथ हुई बर्बरता व अत्याचार से भी ज्यादा बर्बरता उत्तरप्रदेश के पुलिस और प्रशासन ने दिखाते हुए पीड़िता के परिवार की सहमति के बिना ही आधी रात को अंतिम संस्कार कर दिया जो घोर निंदनीय व समाज के लिए चिंतनीय है| विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने हाथरस जा रहा था जिसे उत्तरप्रदेश की सीमा पर प्रशासन ने रोकते हुए राहुल गांधी के साथ शामिल प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को गिरफ्तार कर उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया| भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निरंतर योगी आदित्यनाथ सरकार की मनमानी व असंवैधानिक कृतियों के खिलाफ लड़ रही है और पीड़िता एवं उनके परिवार के साथ हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ व न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने मौन-सत्याग्रह आंदोलन किया |
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश जसूजा, योगेश लाल, अमरदीप साहू, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, शहर महिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, उदित नारायण साहू, एल.एल. ध्रुव, हरमिंदर छाबड़ा, सलीम रोकड़िया, देवेन्द्र अजमानी, नूर मोहम्मद मेमन, सूर्याराव पवार, कैलाश प्रजापति, देवेन्द्र जैन, देवेन्द्र अजमानी, पूर्णिमा रजक, असरफ रोकड़िया, परमानंद आडिल, राजेश पांडेय, पेखन लाल साहू, राकेश दीवान, विक्रांत शर्मा, तिलक सोनकर, गौरीशंकर पांडेय, रामनाथ यादव, राजेश ठाकुर, तनवीर कुरैसी, ईस्वर देवांगन, दीपक सोनकर, प्रकाश पवार, गौतम वाधवानी, बाल मुकुंद साहू, दुष्यंत घोरपड़े, भीखम सिंह, अजय वर्मा, आकश गोलछा, संदीप ध्रुव, सूरज गहरवार, तारिक रज़ा कादरी, दिव्यांशु साहू, संजय देवांगन, तरुण रॉय, प्रेमचंद नागरची, आशीष बंगानी, राजेंद्र यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे|