हमारा वोट, हमे मिली सुविधाओं के लिये मोदी जी को हमारा धन्यवाद होगा – कविंद्र

29

विकसित भारत बनाने 400 सीटों के साथ मोदी को लाना होगा – अरविंदर

भाजपा लायी देश मे बड़ा बदलाव – अविनाश

ग्राम रांवा मे नुक्कड़ सभा और ग्राम पोटियाडीह मे चाय पे चर्चा मे पहुंचे भाजपाई

धमतरी | लोकसभा चुनाव प्रचार मे भाजपा अब बूथ स्तर तक उतर चुकी है । चाय पे चर्चा, लाभार्थी सम्मेलन, नुक्कड़ सभा एवं घर घर संपर्क कार्यक्रम के साथ साथ महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन, विशिष्ट वर्ग सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम गाँव गाँव तक चलाये जा रहे हैं । शनिवार को ग्राम रांवा मे बाजार चौक मे नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी साथ ही पोटियाडीह मे चाय पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया । दोनों ही कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा के आमदी मंडल के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने कहा कि मोदी जी ने प्रधान सेवक के रूप मे 10 साल मे समाज के हर वर्ग के कल्याण के सैकड़ों योजनाएं लायी । बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्न, आवास, बाह्य सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, स्व रोजगार, नारी उत्थान, पिछड़ों, दलितों, वंचितो सभी के जीवन स्तर मे बड़ा बदलाव लाया। आज देश की जनता के पास अवसर है कि इतनी सुविधाओं के बदले केवल अपना एक वोट देकर मोदी जी का धन्यवाद करे और देश की तरक्की मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे ।

जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने पोटियाडीह मे चाय पे चर्चा के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम मन्दिर, धारा 370, समान नागरिक संहिता, दंड आधारित कानूनों मे बदलाव कर उसे न्याय आधारित बनाने का काम मोदी जी ने अपने पिछले 2 कार्यकाल मे किया है । जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने ग्राम रांवा की नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल मे उनका संकल्प भारत को पूर्ण विकसित एवं विश्व का सिरमौर राष्ट्र बनाना है और इसके लिये एन डी ए को 400 से अधिक सीटों की आवश्यकता है । राष्ट्र के कल्याण के लिये भाजपा को वोट देकर अपना कर्तव्य पुरा करें । उन्होंने महिलाओं और युवाओं को विशेष तौर पर आव्हान किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, अमन राव, कोमल यादव, पुनाराम साहू, माणिक साहू, नामदेव राय, सीताराम ध्रुव, जितेंद्र यादव, ईश्वर देवांगन, जगत राम यादव, दानु साहू, बसंत राम, गणेश राम बांधे सहित बड़ी संख्या मे वरिष्ठ, महिला एवं युवा मतदाता शामिल हुए ।