धमतरी | जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण की प्रसार श्रृंखला को तोड़ने 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान को सफल बनाने जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके के निर्देशन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, श्रीमती मंजूषा साहू द्वारा रासेयो स्वयंसेवकों, रेड क्रॉस, स्काउट गाइड, इको क्लब के छात्र-छात्राओं के सहयोग से ग्राम भोथली व सांकरा में सघन जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।आम नागरिकों को मास्क वितरण व हाथ सैनिटाइज किया गया। नारे व गीत के माध्यम से कोरोना से लड़ने हेतु प्रेरित किया गया तथा सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द दस्त तथा उल्टी होना, सुंगध अथवा स्वाद का आभास नहीं होने का लक्षण पाए जाने वाले बिन भय के साथ सर्वे टीम डॉक्टर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता