Home State स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रगतिरत कार्यों को 10 दिवस के...

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रगतिरत कार्यों को 10 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बैठक लेकर की समीक्षा

धमतरी | स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बैठक लेकर समीक्षा की। जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से आयोजित इस बैठक में निर्माण कार्यों के साथ-साथ ओडीएफ प्लस ग्राम बनाने हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, फिकल स्लज मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट युनिट, व्यक्तिगत शौचालय, रेट्रोफिटिंग, सामुदायिक शौचालय, गोबरधन के तहत सभी प्रगतिरत कार्यों को 10 दिवस के भीतर पूर्ण करने तथा अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

श्रीमती यादव ने ग्रामस्तर पर निर्मित शौचालय, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, कचरा संग्रहण तथा सामुदायिक नाडेप कार्यों का 07 दिवस के भीतर शत-प्रतिशत जियो टैग करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को दिये। वहीं जनपद पंचायत स्तर पर सचिव व रोजगार सहायक की संयुक्त बैठक लेकर ग्रामवार डाटा के साथ 02 दिवस के भीतर अभियान चलाकर जियो टैग करने के लिए भी निर्देशित किया गया। ओडीएफ प्लस के तहत 30 सितम्बर 2023 तक शत प्रतिशत गांवों को ओडीएफ की श्रेणी में करने तथा 50 प्रतिशत ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाने और समय सीमा के भीतर लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश सीईओ ने दिए। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर उपयोगिता प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ सहित जिला कार्यालय को प्रेषित करने भी कहा, ताकि समय सीमा में उक्त निर्माण कार्यों पर भुगतान की कार्यवाही की जा सके। बैठक में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version