Home Latest सिहावा में जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनाव को...

सिहावा में जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेहतर समन्वय बनाये रखने के लिए ली गई मिटिंग

आगामी चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में समन्वय बनाने एवं कानून व्यवस्था व अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु दिये गए आवश्यक निर्देश

मिटिंग में एसडीओपी. नगरी,डीएसपी.नक्स.एवं थाना बोराई,सिहावा, नगरी,दुगली,मेचका सहित सीआरपीएफ.,सीएएफ.के अधिकारी हुए शामिल

नक्सल विरोधी अभियान तथा सीमावर्ती थाना चौकियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए गांजा एवं नशीली सामग्रियों एवं अवैध वस्तुओं के परिवहन को रोकने के दिये गए सख्त निर्देश

धमतरी | ओड़िसा में आयोजित अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग में दिये गए निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए बेहतर समन्वय एवं सहयोग हेतु एसडीओपी. नगरी, डीएसपी. नक्स./ऑप्स.,एवं थाना बोराई,सिहावा,नगरी, दुगली,मेचका सहित सीआरपीएफ.सीएएफ. के अधिकारियों की थाना सिहावा में मिटिंग ली गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों की रोकथाम तथा उन पर प्रभावी नियंत्रण तथा संयुक्त अभियानों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई ताकि निर्बाध चुनाव कराया जा सके आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बेहतर समन्वय व सहयोग बनाये रखने के दिये निर्देश।  बोराई के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी को और प्रभावी बनाने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करने वह अवैध नशीली सामग्रियों तथा अवैध परिवहन को रोकने हेतु चर्चा कर दिये गए महत्वपूर्ण निर्देश। उक्त मिटिंग में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल/ ऑपरेशन आर.के. मिश्रा,सीआरपीएफ.कैंप प्रभारी, बोराई,बिरनासिल्ली मेचका कैंप सहित सीएएफ.के अधिकारी एवं थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत,थाना प्रभारी सिहावा लेख राम ठाकुर, थाना प्रभारी नगरी अरुण साहू एवं थाना प्रभारी  रमेश साहू थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version