स्वच्छता समूह की दीदियों ने बनाये गोबर से आकर्षक दीये, निगम पहुंचकर महापौर, सभापति को किया विक्रय 

467

धमतरी | शासन की जनकल्याणकारी गोधन न्याय योजना अंतर्गत धमतरी निकाय के द्वारा गोबर खरीदी केंद्र में पंजीकृत पशुपालको से प्रति दिवस गोबर का क्रय किया जा रहा है। निकाय को प्राप्त होने वाले गोबर से स्वछता दीदियों ने मेहनत और लगन से उसमें आकार देते हुए , गोबर से लकड़ी बनाई जा रही है जो मृत व्यक्तियों के शवों को जलाने के लिए विक्रय हेतु उपलब्ध है |

यह पर्यावरण प्रदूषण से भी सुरक्षित है । भगवान की मूर्ति एवं खेतों के लिए खाद और पौधों के लिए टॉनिक आदि सामग्री बनाई जा रही है।  निकाय में कार्यरत स्वच्छता दीदियों द्वारा 20000 नग गोबर का एक से एक आकार देकर निर्माण किया गया है, जिसमें से 14000 नग वस्तुओं का विक्रय कर 30000 रुपए  की आय प्राप्त  हुई  है। इसके साथ साथ गोबर से 2500 नग लकड़ी का भी निर्माण किया गया है। प्रतिदिन प्राप्त होने वाले गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का भी उत्पादन किया जा रहा है  स्वछता दीदियों ने नगर निगम पहुंचकर गोधन योजना के तहत आकर्षक रूप से बनाये दीयों को दिखाये जिसे महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह एवं पार्षदों ने खरीदा। स्वच्छता दीदीयो ने बताया कि गोधन योजना के तहत गोबर से पूजा पाठ के लिए अगरबत्ती और धूप भी बनाया जाएगा | मौके पर नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, ममता शर्मा, नीलू पवार , मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा एवं स्वच्छता समूह की दीदियां उपस्थित थी।