
धमतरी |नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सुन्दरगंज वार्ड-4 में तेली पारा एवं जालमपुर वार्ड क्रमांक 17 में तालाब के पास उचित मूल्य राशन दुकान का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी एवं विशेष रूप से शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, आलोक जाधव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, नरेश पिपरे खाद्य निरीक्षक धमतरी उपस्थित थे। जिन्होंने फीता काटकर उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया।
महापौर विजय देवांगन व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने राशन दुकान का निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर की तथा राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्ड से राशन लेने वाले हितग्राहियों को समय पर राशन प्रदान करें तथा शासन द्वारा निर्धारित समय पर दुकान खुला रखें। ताकि राशन लेने आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानियों न हो। उन्होंने कहा कि गोदाम के अंदर व बाहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देवें। साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हितग्राहियों को मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेन्स का पालन करने के साथ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अपील की गई। इस अवसर पर युसूफ रिजवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ज्योति वाल्मीकि प्रभारी सदस्य महिला बाल विकास विभाग नगर निगम धमतरी, तनवीर कुरेशी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, आकाश गोलछा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर, जावेद खत्री, सद्दाम गौड़, अंबर चंद्राकर, तरुण राय, संदीप ध्रुव, भागी निषाद, डिकेश देवांगन, श्रीकांत तिवारी, भागवत साहू, विशाल वाल्मीकि, राजेंद्र यादव, आकाश यादव स्व-सहायता समूह के सदस्यगण व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।