सीतानदी टाइगर रिजर्व को निरस्त करने अनिता ध्रुव ने किया धरना प्रदर्शन

387

धमतरी |उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व को निरस्त करने की मांग को लेकर पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया| कलेक्टर के माध्यम से  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया| जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने बताया कि धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के 36 ग्राम और गरियाबंद जिले की 40 ग्राम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है जहां पर अरसे से 76 ग्राम के लगभग 30 हजार की जनसंख्या निवासरत  है  लेकिन वर्ष 2009 में इस क्षेत्र को टाइगर रिज़र्व घोषित कर दिया गया है लेकिन तब से लेकर आज तक उदंती सीतानदी रिजर्व क्षेत्र में एक भी बाघ नहीं है |

फिर भी शासन-प्रशासन द्वारा आज भी सीतानदी टाइगर रिजर्व को यथावत रखा गया है जिससे इस क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है | सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 36 गांव सीतानदी टाइगर रिजर्व होने के कारण मूलभूत सुविधा सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से कोसों दूर है| इसलिए सीतानदी टाइगर रिजर्व को निरस्त करना जरूरी है| इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया|