धमतरी सीएए कानून के समर्थन पर धमतरी में गांधी चौक पर आमसभा का आयोजन किया गया जिस पर बडी संख्या में शहर की जनता बुद्धिजीवि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सीएए कानून पर अपना विचार रखकर अभिमत जारी किया वही केद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू तथा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी द्वारा अपने उदबोधन में सीएए कानून के जानकारी आम जनताओं को दी। केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम का देश भर में कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है देश में सभ्य समाज के बीच आतंक का वातावरण तैयार हो रहा है वही शहर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा सीएए के समर्थन में विशाल आमसभा का आयोजन शहर के गांधी मैदान में किया गया था जिसमे शामिल होने के लिए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी और धमतरी विधायक रंजना साहू पहुँचे हुए थे इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सताए हुए पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दू सिख ईसाई बौद्ध जैन और पारसी समुदाय के लोगो को भारत सरकार ने नागरिकता देने के लिए सीएए कानून को पारित किया है आगे कहा कि इस कानून में कही भी नही लिखा है कि देश के नागरिकों को इस कानून से कही भी कोई खतरा है केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया
कि इस कानून के जरिये पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान के बहुसंख्यक और रोहिंग्या जो जबरदस्ती हमारे देश मे घुस आए है उनको यंहा की नागरिकता नही दी जाने की बात कही गई हैण्इसके साथ ही केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए कानून के तह त विपक्ष लोगो को भड़काने और बरगलाने का काम कर रहे है साथ ही मंत्री चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है जिसके चलते सीएए के जरिए लोगो में भ्रम फैला कर अपनी राजनैतिक रोटी सेक रहे हैं वही केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जिसे हिंदुस्तान से प्यार नही है और जो लोग इस देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे है वे लोग देश छोड़कर चले जाएं ऐसे
गद्दारों के लिए देश मे जगह नही है बता दे कि सीएए कानून को लेकर शहर के अनेक गणमान्य लोगों में अपने अपने विचार व्यक्त किए और इस कानून से जुड़ी जानकारी लोगो को बताया वही विशाल आमसभा के बाद सीएए के समर्थन में रैली गांधी मैदान से निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शास्त्री चौक रत्नाबांधा चौक से मिशन ग्राउंड मैदान में जाकर समाप्त हुआ इस दौरान सैंकड़ो लोग सीएए के समर्थन में रैली में शामिल हुए |