सरहानीय कदम : मितानिनों के स्वास्थ्य व प्यास की चितां कर पार्षद विजय ने भेट दी वाँटर कैन

257

स्वास्थगत सुविधाओं के, बुनियादी वाहक है मितानिन-रँजना साहू
धमतरी | कलेक्टर जेपी मौर्य के निर्देश पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों के द्वारा अनिवार्य टीकाकरण को फलीभूत करने हेतु जन जागरण सहित कोविड-19 संक्रमण के धनात्मक एवं लक्षणात्मक मरीजों को दवाई किट को उपलब्ध कराने हेतु चौबीसों घंटे तथा छुट्टी के दिनों में भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। ऐसे मे भरी दुपहरी की गर्मी में जब मितानिन अपने घर से निकल कर कार्य करने के जमीनी स्तर पर जाती है तो उन्हें अनेक समस्याओं तथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी बातो को समझते हुए विधायक रंजना साहू की पहल पर पार्षद विजय मोटवानी द्वारा स्वास्थ रक्षक मितानिन बहनों के स्वयं के सेहत की चिंता करते हुए उन्हें निरोगी रहते हुवे कार्यरत रहने के लिए निर्मल व गर्म पानी रखने के लिए वॉटर कैन उपलब्ध हनुमानजी के जन्मोत्सव पर कराया गया गौरतलब है कि शहर के 40 वार्डों में 104 मितानिन एवं 10 मितानिन प्रेक्षक कार्यरत रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है

उनकी सेवाओं को सार्थक एवं प्रमाणित कार्य बताते हुए बताते हुए विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संसाधन एवं सुविधाओं को विस्तार के लिए समाज के अंतिम क्षेत्र के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने हेतु बुनियादी वाहक के रूप में अपना कर्तव्य ,अपने धर्म मानकर अपनी महती भूमिका का निर्वहन करती हैं। वहीं पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों के लोगों का सेवा एवं निश्चलता के साथ स्वास्थ्य की चिंता करने वाली मितानिन बहनों के परेशानियों तथा समस्याओं की चिंता करते हुए निदान करना हम सबका सामाजिक कर्तव्य व नैतिक जिम्मेदारी है इससे ही इन बहनों का मनोबल बढ़ते हुए कोविड-19 के जंग को लड़ने के लिए प्रेरित करने एक मजबूत कारगर कदम ऐसे ही कार्य सिद्ध होंगे। वही निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ महिला नेत्री एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पार्वती वाधवानी एवं भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा महामंत्री अविनाश दुबे ने सामाजिक सरोकार से जुड़कर कार्य करने वाले युवाओं को वर्तमान कोविड-19 के विपरीतकालीन दौर की अमूल्य पूंजी बताया है। उक्त समय पर कोविड के प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया।

मितानिन ओं की ओर से उक्त भेंट को स्वीकार करने वाली मितानिन प्रेक्षक संगीता साहू ,लक्ष्मी यादव ,बसंती साहू ,तनुजा साहू ,दीपा निषाद ,सायरा खान ,अहिल्या साहू ,दिलेश्वरी साहू सहित सभी ने पार्षद विजय मोटवानी के उक्त सेवाभावी कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर रामू रोहरा हेमलता शर्मा नरेंद्र रोहरा प्रीतेश गांधी महिंद्र पंडित विजय साहू महेंद्र खंडेलवाल राजीव सिन्हा जय हिंदुजा अखिलेश सोनकर अविनाश दुबे कैलाश सोनकर पुष्कर यादव देवेश अग्रवाल गोविंद ढिल्लों भागवत साहू सूरज शर्मा दौलत वाधवानी गोपाल साहू उपस्थित रहे।