सब इंस्पेक्टर ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगा की आत्महत्या

704

धमतरी। रुद्री में निवासरत सब इंस्पेक्टर टिम्बक राव नायक 56 वर्ष ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली | प्राप्त जानकारी के अनुसार  मृतक सब इंस्पेक्टर टिम्बक राव नायक लंबे अरसे से बीमारी से परेशान थे | पुलिस से मिली जानकारी के दानुसार  सुबह मृतक की पत्नी मंदिर गई थी इसी बीच टिम्बक राव  ने घर के पंखे में फंदा डाल कर फांसी लगा ली, उनकी पत्नी जब घर लौटी तो इसकी सूचना वहां निवासरत अन्य कर्मचारियों को दी।


टिम्बक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे। रुद्री थाना पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्री नायक के आरक्षक बेटे की 2015 में बस्तर में मौत हो गई थी, उसके कुछ समय बाद वे सूनापन महसूस करते थे। एक बेटी है जिसका विवाह हो चुका है। आवास में पति पत्नी दोनों ही रहा करते थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि टीआर नायक अजाक थाना में पदस्थ थे।पति पत्नी दोनों अक्सर सुबह मंदिर जाया करते थे, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मंदिर भेजकर लगभग 6 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ समय से अस्वस्थ रहा करते थे।