
धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर के आम नागरिकों को आसानी से राशन उपलब्ध कराने प्रत्येक वार्ड में राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत पूर्व में विभिन्न वार्डों में संचालित नवीन उचित मूल्य की राशन दुकान का लोकार्पण कर वार्ड के हितग्राहियों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है इसी तारतम्य में नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सदर उत्तर वार्ड क्रमांक 14 (कोष्टापारा नन्दी चौक स्थित) उचित मूल्य राशन दुकान का लोकार्पण बुधवार को किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र जैन एल्डरमैन नगर पालिक निगम धमतरी एवं विशेष रूप से ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर, एम.ए.फहिम वरिष्ठ पत्रकार, वार्ड के वरिष्ठ शंकर सिंह वर्मा , नरेश पिपरे खाद्य निरीक्षक धमतरी उपस्थित थे। जिन्होंने फीता काटकर उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एल्डरमैन देवेंद्र जैन ने कहा कि नगर निगम द्वारा आम नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रत्येक वार्ड में राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है इसके लिए मै नगर निगम महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह को बधाई देता हूं जिन्होंने प्रत्येक वार्ड में राशन दुकान संचालित कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रत्येक वार्ड में राशन दुकान संचालित होने से गरीब जनता को परेशानी नहीं होगी व दूसरे वार्डों में राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा।
ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर ने उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर की तथा राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्ड से राशन लेने वाले हितग्राहियों को समय पर राशन प्रदान करें तथा शासन द्वारा निर्धारित समय पर दुकान खुला रखें। ताकि राशन लेने आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानियों न हो। उन्होंने कहा कि गोदाम के अंदर व बाहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देवें। साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हितग्राहियों को मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेन्स का पालन करने के साथ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अपील की गई। इस अवसर पर सद्दाम गौड़, अंबर चंद्राकर, तरुण राय, संदीप ध्रुव, भागी निषाद, डिकेश देवांगन, श्रीकांत तिवारी, भागवत साहू, विशाल वाल्मीकि, राजेंद्र यादव, आकाश यादव ,संपत यादव, प्रदीप कुमार, बसंत, ग्वाल यादव, कृष्णा पटेल, पप्पू ढीमर , रामेश्वरी देवांगन, दुर्गा यादव, रेखा बाई,सोहागा बाई यादव, मीना बाई यादव, गोदावरी यादव, पिंटू निर्मलकर, संजय यादव डिगेश यादव, हिमांशु यादव, प्रदीप यादव, विजय यादव, लोकेश साहू, कुणाल यादव, विनोद साहू, श्याम यादव, हेवंत यादव, दीना यादव स्व-सहायता समूह के सदस्यगण व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।