संसद घेरने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी,लाठीचार्ज में घायल हुए कई छात्रनेता

2

धमतरी l देश में लागू हुई नई शिक्षा नीति , यूजीसी ड्राफ्ट को वापस लेने ,पेपर लीक और रोजगार जैसे मांग को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में संसद भवन का घेराव किया जिसमें देश भर से हजारों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र शामिल हुए, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में धमतरी के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी इस घेराव में हिस्सा लेते हुए दिल्ली के रायसीना रोड के पास पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि नई शिक्षा नीति के विरोध में हुए इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार की पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आयी है, एनएसयूआई धमतरी के शहर अध्यक्ष तेजप्रकाश साहू भी पुलिस की बर्बरता का शिकार होते हुए घायल हुए हैं और कई कार्यकताओं को गिरफ्तार किया गया है।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने आगे कहा कि भाजपा सरकार छात्रों की आवाज को दबाने पुलिसिया कार्रवाई व दमनकारी नीति अपना रही है पर एनएसयूआई इससे डरने वाली नहीं है।।

इस विरोध प्रदर्शन में राजा देवांगन के यश दुबे ,नमन बंजारे ,अरविन्द यादव ,लक्की निर्मलकर ,तेजप्रकाश साहू ,तामेश्वर भोयर ,व्यंकट देवांगन ,कृष्णा लहरे ,रुस्तम कुर्रे ,सौरभ पॉल ,देवेंद्र सिन्हा ,आदित्य बघेल ,सुनील सिन्हा ,लक्की साहू ,योगेश नेताम,नोमेश्वर ,गुंजन मरकाम ने गिरफ्तारी दी है।।