श्री लोहाणा महाजन रायपुर द्वारा सामाजिक भवन के नवनिर्माण एवं सर्व पितृदेव के मोक्षार्थ हेतु  सामूहिक श्री मद भागवत कथा का आयोजन

344

रायपुर | श्री लोहाणा महाजन रायपुर द्वारा सामाजिक भवन के नवनिर्माण एवं सर्व पितृदेव के मोक्षार्थ हेतु  सामूहिक श्री मद भागवत कथा का आयोजन 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक जैन मानस भवन एअरपोर्ट के पास किया गया है |कथा कार श्री नरेश भाई राज्यगुरु (मुंबई भायंदर वाले ) अपनी सुमधुर वाणी से कथा का रसपान करा रहे है |

कथा के चोथे दिन 21 सितम्बर दिन बुधवार को कथाकार श्री नरेश भाई राजगुरु ने श्री वामन जन्म, श्री राम जन्म एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई भक्तो ने वामन अवतार, वासुदेव-देवकी, राजा नन्द- यशोदा, राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी का वेश धारण कर मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया| बाल कृष्णा बने हुए नन्हे शिशु ने भी मन मोह लिया |  श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की जीवंत झांकी को देख कर भक्त गण मन्त्र मुग्ध हो गए | साथ ही श्री हरेश भाई राज्य गुरु के भजनों पर भक्तो से खचाखच भरा हाल झूम उठा ऐसा प्रतीत हो रहा था की सारे भक्त गोकुल में है |

कृष्णजन्म के मनोरथी जगदलपुर निवासी गं.स्व. अरुणादेवी प्रवीणभाई जोबनपुत्रा परिवार,जगदलपुर एवं भोजनप्रसाद के मनोरथी स्व. जमनादास मगनलाल मिराणी परिवार रायपुर थे |

कार्यक्रम में विभिन जगहों से पधारे श्री लोहाणा महाजनो का भी सम्मान किया गया|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री लोहाणा महाजन रायपुर के किशन मिराणी, मुकेश भाई पोपट, हितेश भाई रायचुरा,प्रदीप केसरिया, यसेश भाई रायचुरा, पंकज भाई जसानी,भारत भाई चरोड़ा, अशोक भाई बताविया , शरद भाई मिराणी, रमेश भाई  नथवानी, विनोद भाई संघाणी,दामोदर भाई पारेख, प्रकाश भाई पारपाणी, मनीष भाई पारपाणी,संदीप भाई सवजियाणी, विराम भाई मणिधर, मनीष भाई पारेख, राजेश भाई लखानी, श्रीमति रश्मि बेन मिराणी, श्रीमति रीना बेन जसानी एवं श्री लोहाणा महिला मंडल,रायपुर, श्री लोहाणा यूवा मंडल रायपुर एवं समस्त सदस्य अपना सहयोग दे रहे है |