शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से स्वस्थ बनाये रखता है खेल -डीपेंद्र साहू

99

धमतरी | ग्राम अर्जुनी में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 5 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे फाइनल मुकाबला साल्हेवार पारा धमतरी व औद्योगिक वार्ड धमतरी के मध्य खेला गया। जिसमे साल्हेवार पारा की टीम 22 रनो से विजयी हुई।

समापन अवसर पर धमतरी विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर खिलाड़ियों व दर्शकों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खेल बहुत तरीकों से हमारे जीवन को उन्नत करने का कार्य करता है।ये हमे अनुशासन और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर कार्य और अभ्यास करना सिखाता है। यह हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से स्वस्थ बनाए रखता है। और इस प्रकार सामाजिक,भावनात्मक,मानसिक,और बौद्धिक रूप से फिट रखता है।प्रतियोगिता में हार और जीत लगी रहती है।हारने वाली टीम को अपना प्रदर्शन और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य,और साहस का विकास होता है।तथा सामूहिक सदभाव और भाईचारा की भावना बढ़ती है।समापन अवसर पर मोतीलाल यादव,वीरेन्द्र साहू,अमित साहू,शीतलेश साहू, खिलेश सिन्हा, डामन सिन्हा,योगेश ध्रुव,वेदप्रकाश ध्रुव,वोमेश ध्रुव,केदार सिन्हा,भुनेश्वर सिन्हा,राहुल ध्रुव, सानू सिन्हा,राजू ध्रुव,कुबेर ध्रुव,अग्रवाल साहू,संतोष पटेल, डीगेस सिन्हा,लेमन यादव,गुलशन बंजारे,संतोष सिन्हा व अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।