Home Local शहर के अधोसंरचना के लिए राशि स्वीकृत कराने महापौर ने रामगोपाल अग्रवाल...

शहर के अधोसंरचना के लिए राशि स्वीकृत कराने महापौर ने रामगोपाल अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन 

धमतरी | शहर को नगर निगम के रूप में विकसित करने तथा जनता को मूलभूत सुविधाएं  दिलाने व अधोसंरचना विकास कार्य के लिए महापौर विजय देवांगन ने 3519.06 लाख रुपए स्वीकृत कराने के लिए रामगोपाल अग्रवाल अध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा है| ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा पूर्व में प्रस्ताव नगरीय  प्रशासन एवं विकास विभाग को नियमानुसार भेजा जा चुका है जिसकी स्वीकृति नहीं होने से विकास कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है | इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, निगम सभापति अनुराग मसीह, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश लाल, नरेश जसूजा, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर ,केंद्र कुमार पेंदरिया, कमलेश सोनकर, राजेश पाण्डेय, अवैश हाशमी, ज्योति वाल्मीकि, पार्षद संजय डागौर, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, लुकेश्वरी साहू, ममता शर्मा, नीलू पवार,सविता तोमन कवंर, पूर्णिमा रजक, राही यादव, श्यामा साहू, रश्मि त्रिवेदी, एल्डरमेन देवेंद्र जैन,अरुण चौधरी, विक्रांत शर्मा, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, रवि सिन्हा, उप अभियंता कमलेश ठाकुर, भूपेन्द्र दिली, लोमश देवांगन,रोशन लोंधे,मदन मोहन खंडेलवाल, निखिलेश दीवान, गौरी शंकर पाण्डेय, देवेंद्र अजमानी, राजेंद्र देवांगन, तनवीर कुरेशी ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, संकेत गुप्ता, अंबर चंद्राकर, तरुण रॉय, जय प्रकाश झा, आशुतोष शर्मा, आशीष बंगानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र  के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version