
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चित्रों के माध्यम से अपील
धमतरी| 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कु पूर्वा साहू कक्षा 9वी जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद धमतरी ने स्लोगन- तंबाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा व तंबाकू को जिसने गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया आदि लिखकर व चित्रों के माध्यम से आम लोगों से धूम्रपान ना करने की अपील की |