धमतरी | शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहटों में लगातार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 सितम्बर को सियारीनाला, झिपाटोला, अमलीपारा और हितली में विशेष शिविर आयोजित कर 28 कमार हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसमें में प्रधानमंत्री आवास योजना के 03, आधार कार्ड 01, आयुष्मान कार्ड 15, जनधन खाता 2, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 01, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के 01, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 01, किसान सम्मान निधि 01, पीवीटीजी ड्रॉप आउट विद्यार्थी 02 और सुकन्या समृद्धि योजना के 01 कमार हितग्राहियों क़ो लाभान्वित किया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति कमार को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कमार बसाहटो में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं आधार कार्ड पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, राशन कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मन निधि, फसल ऋण, सुकन्या समृद्धि, मातृ वंदन, कुपोषण, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जन्म प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका, जाति प्रमाण पत्र, विश्वकर्म योजना, श्रम कार्ड, ड्रॉप आउट बच्चों को प्रवेश और नल जल योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।