Home Latest विधायक जी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिला दो – वीणा...

विधायक जी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिला दो – वीणा सिन्हा

वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद वीणा सिन्हा के साथ अध्यक्ष ने सौंपा गरीबों को आवास दिलाने ज्ञापन, विधायक अंबिका मरकाम ने कहा छत्तीसगढ़ विधानसभा में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की उठाऊंगी मांग, नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 10, 13, 14 एवम् 15 में बड़े झाड़ के जंगल के नाम पर नहीं मिल रहा है 500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, 50- 60 वर्षों से लोग कर रहे हैं निवास

धमतरी | मगरलोड- देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की महत्वाकांक्षी योजना गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 10, 13, 14 एवम् 15 के लगभग 500 परिवारों को आज तक सभी मूलभूत सड़क, पानी, शौचालय, नाली की सुविधा होने के साथ ही नगर पंचायत द्वारा सभी टैक्स भी लिया जा रहा है लेकिन यहां बड़े झाड़ के जंगल के नाम पर गरीब लोगों को आबादी की नजरी नक्शा नहीं दिया जा रहा है जबकि 50 – 60 वर्षों से यहाँ लोग निवास कर रहे हैं राजस्व विभाग द्वारा गरीब लोगों को आबादी नजरी नक्शा नहीं देने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिससे उपरोक्त वार्ड वासियों में भारी आक्रोश पनप रहा है 19 सितंबर को सिहावा विधायक अंबिका मरकाम मगरलोड दौरे पर पहुंची तो वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती वीणा सिन्हा ने अध्यक्ष नीतू खिलावन के साथ गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने ज्ञापन सौंपी उपरोक्त वार्ड वासी के लोग जर्जर मकानों में निवास कर रहे हैं |

जो कभी भी धराशायी हो सकती है वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती वीणा सिन्हा ने उपरोक्त वार्ड वासियों को आबादी पट्टा वितरण के साथ गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने विधानसभा में उठाने की मांग विधायक से की है जिससे गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिल सके जिस पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने इस बात को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही तथा गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास की मांग के लिए प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर चर्चा करने की बात कही इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Exit mobile version