धमतरी |बिजली विभाग (छ ग रा वि वि कम्पनी मर्या)के सुधार कार्य होने पर जल शुद्धि करण संयत्र बंद होने से शाम को ओवर हेंड टैंको से पेयजल आपूर्ति की समस्या होगी.आज विद्युत विभाग द्वारा जल शुद्धीकरण संयंत्र और उसके आसपास क्षेत्रो मे सुधार एवं मरम्मत कार्य के चलते 10 से 4 बजे तक जल शुद्धि करण संयत्र की पावर सप्लाई बन्द रहेगी जिसके चलते शहर के ओवर हेड टैंक नही भर पाएंगे जिससे ओव्हर हेड टैंक से पेयजल सप्लाई वाले प्रभावित क्षेत्रो में आज शाम जल की आपूर्ति की समस्या रहेगी महापौर विजय देवांगन के निर्देशानुसार जल विभाग द्वारा आज शाम जल की पूर्ति के लिए पानी टैंकर की व्यस्था किया जा रहा है।
साथ ही जल विभाग के सभापति हाशमी एवं जल अधीक्षक रवि सिन्हा और उप अभियंता कामता प्रसाद नागेन्द्र और जल विभाग की टीम शाम को कुछ देर के लिए प्रभावित क्षेत्रो में ओवर हेंड टैंको से पेयजल उप्लब्ध हो ऐसी व्यवस्था के लिए भी प्रयासरत है।
ओवर हेंड टैंको से प्रभावित क्षेत्रो में आज शाम पानी की समस्या होगी उसके लिए जल विभाग नगर निगम खेद व्यक्त किया है.