विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन धमतरी कुरूद संभाग का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

253

सोहन धीवर अध्यक्ष, संदीप मेश्राम सचिव एवं प्रकाश साहू कोषाध्यक्ष चुने गए
24 सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान किया गया

धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन जनता यूनियन के धमतरी कुरूद संभाग का संयुक्त सम्मेलन 17 अप्रैल को देवांगन समाज भवन में संपन्न हुआ । सम्मेलन के मुख्य अतिथि अजय बाबर प्रांतीय महासचिव, विशिष्ट अतिथि यतीश वर्मा उपाध्यक्ष, अवधेश साहू क्षेत्रीय अध्यक्ष रायपुर एवं कान्हा कौशिक क्षेत्रीय सचिव रायपुर रीजन, पेंशनर संघ जिला धमतरी के अध्यक्ष गंगाराम सिन्हा एवं सचिव आर बी साहू थे ।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया । सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे सोहन धीवर द्वारा कार्यक्रमों की जानकारी दिया गया । प्रथम पाली में अतिथियों का उद्बोधन होगा, तत्पश्चात भोजन अवकाश उसके बाद वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में सेवानिवृत्त हुए 24 कर्मठ सदस्यों का सम्मान किया जाएगा । तत्पश्चात वर्ष 2022 से 2025 तक के लिए धमतरी कुरूद संभाग के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा ।

पेंशनर संघ के अध्यक्ष जी आर सिन्हा एवं सचिव आर बी साहू ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात जहां सेवानिवृत्त कर्मचारी को अपनी जमा राशि, पेंशन आदि के लिए भटकना पड़ता था लेकिन जनता यूनियन के साथी हमेशा पूरा सहयोग एवं सम्मान देते हैं, जिसके लिए हम जनता यूनियन के आभारी हैं । कान्हा कौशिक ने कहा कि संगठन की शक्ति को कोई नकार नहीं सकता, सक्रिय संगठन कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने में समर्थ होता है । अवधेश साहू क्षेत्रीय अध्यक्ष रायपुर क्षेत्र ने कहा संगठन को मजबूत बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने की आवश्यकता है । यतीश वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही जनता यूनियन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर प्रांतीय सम्मेलन कराया जाए।
इसके पश्चात वर्ष 2019,2020 एवं 2021 तक सेवानिवृत्त हुए जनता यूनियन के आजीवन कर्मठ सदस्य अशोक कुमार यादव लेखा अधिकारी, धनवंतरी लाल नाग अनुभाग अधिकारी, जी.एल. गजेंद्र सहायक वर्ग 1, सहायक लाइनमैन संतराम वर्मा
, कृष्णा लाल चंद्राकर, आनंदराम साहू, भीखम सिंह साहू, भूखनलाल सिन्हा, शत्रुघ्न साहू, पुरुषोत्तम साहू, सियाराम सिन्हा,रामभरोसा पटेल, कौशल कुमार यदु एवं लाइनमैन बिसहतराम गोड़, रामस्वरूप यादव, चंदन सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम साहू, दशरथ लाल साहू, तुलसीराम वर्मा दफ्तरी एवं रामकुमार साहू वाहन चालक आदि का श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि अजय बाबर ने कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए वितरण केंद्र स्तर तक कर्मचारियों से संपर्क किया जाना आवश्यक है जिसके लिए कार्यक्रम तय किया जाएगा एवं कर्मियों की सभी समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा । संगठन के सभी इकाइयों को सक्रिय एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाना आवश्यक है । उन्होंने वर्ष 2022 से 2025 हेतु धमतरी कुरूद संभाग के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की साथ ही जनता यूनियन के समस्त साथियों से प्रदेश स्तरीय जनसंपर्क एवं सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन सोहन धीवर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन अमित सोनवानी द्वारा किया गया ।

सम्मेलन में राजिम संभाग से मनमोहन सिंह गजेंद्र साहू, बाबूलाल सोनवानी, ओम प्रकाश साहू गुलाब साहू, यादराम साहू एवं गरियाबंद संभाग से हेमंत साहू शामिल हुए । कार्यक्रम में के डी देवांगन, रामस्वरूप यादव, कलाराम वर्मा, रामू लाल साहू, लोकेश्वर साहू, धनेश राम साहू, कैलाश राम साहू, खीरभान सिंह, विक्रांत सिंह ठाकुर, श्यामसुंदर साहू, अश्वनी साहू, जीपी साहू, देवेंद्र साहू, वीरेंद्र नेताम, हरिश्चंद्र साहू, नरेश विश्वकर्मा, कचरू राम नेताम, मनोज देवांगन, मंशाराम निषाद, भरोसा राम निर्मलकर, गजेंद्र टंडन, अनिल सारवा, योगेश मेश्राम, गिरीश वर्मा,सत्यजीत रणसिंह, बिसहतराम ध्रुव, शत्रुघ्न साहू, तुलसीराम वर्मा, सियाराम सिन्हा, पुरुषोत्तम साहू, गजेंद्र टंडन,
झिटकूराम कश्यप, आशु लाल नेताम, गिरीश वर्मा एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी गण शामिल हुए।