Home Local  विकास के लिए जिले को मिली करोड़ों की सौगात

 विकास के लिए जिले को मिली करोड़ों की सौगात

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने सीएम भूपेश बघेल एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के प्रति आभार व्यक्त किया

धमतरी | कोरोना संक्रमण काल में भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित है | मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत  प्रदेश में 200 करोड़ रुपए की लागत से 1116 विभिन्न सार्वजनिक स्थानों को जोड़ने के लिए  योजना प्रारंभ की  है | धमतरी जिले को करोड़ों रुपयों की सौगात मिली  हैं | उनके लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि मानसून सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के पास निर्माण कार्यो एवं कोई अन्य योजनाओं के लिए पैसा नहीं है, जबकि वर्तमान में धमतरी जिला के लिए करोड़ों रुपए के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई  है। विधायक रंजना साहू, अजय चंद्राकर को भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए था और इमानदारी पूर्वक इस सत्य को स्वीकार करना चाहिए कि कांग्रेस सरकार के पास जनता के विकास और योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है| छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी जिला के लिए कूल 725.27 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें धमतरी विधानसभा के लिए 269.49 लाख रुपए, कुरुद विधानसभा क्षेत्र में 22 सड़कों के निर्माण हेतु 213. 42 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र सिहावा हेतु 242.36 रुपये लाख रुपया की स्वीकृति प्रदान करके राजनीतिक शुचिता और पवित्रता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है | उन्होंने आगे  कहा  कि भाजपा शासन काल में जब धमतरी विधानसभा में कांग्रेस विधायक गुरमुख सिंह होरा थे तब विधायक के माध्यम से अनुशंसा से स्वीकृति के लिए दिए गए कार्यों को भी निरस्त कर दिया जाता था। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू ने धमतरी जिला के विकास के लिए बगैर भेदभाव के करोड़ों की राशि प्रदान की  है। राशि  स्वीकृत होने पर  धमतरी जिले  के जागरूक जनता एवं मतदाताओं, कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  , मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के प्रति आभार प्रकट किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version