धमतरी |आपका महापौर आपके द्वार के तहत महापौर विजय देवांगन ने अंबेडकर चौक, टिकरापारा वार्ड ,नया पारा वार्ड ,रिसाई पारा पश्चिम वार्ड का भ्रमण किया इस दौरान महापौर ने वार्ड की समस्याओ को सुना एवं उनके शीर्घ निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये |
दिनांक 03/03/2020 को आपका महापौर आपके द्वार का शुभारंभ अंबेडकर चौक मैं वार्ड वासियों द्वारा फूल माला से समस्त टीम का स्वागत कर वार्ड भ्रमण का शुभारंभ किया गया जिसमें टिकरापारा वार्ड ,नया पारा वार्ड ,रिसाई पारा पश्चिम, वार्ड का भ्रमण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से वार्डवासियो द्वारा आंगनबाड़ी के पास रंगमंच नया तालाब में नाली निर्माण विद्युत खंबा रिपेयरिंग कोडूमल धर्मशाला के सामने हनुमान
मंदिर के पास चबूतरा, निर्माण , आदि प्रमुख मांग वार्ड वासी द्वारा किया गया जिसको महापौर विजय देवागन द्वारा यथाशीघ्र निराकरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया जिस में मुख्य रुप से उपस्थित सभापति अनुराग मसीह, पार्षद पूर्णिमा रजक, सरिता असाई, केंद्र कुमार पेनदरिया, सोमेश मेश्राम, राजेश ठाकुर ,कमलेश सोनकर ,आवेश हाशमी ,चोवाराम वर्मा, पवन लिखी, गजानंद रजक, योगेश शर्मा,
मुख्य कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एस.आर सिन्हा , रवि सिन्हा, HOसतीश चंद्र त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद इंजीनि. कामता नागेंद्र, भूपेंद्र दिली, मनीष साहू, वेद प्रकाश साहू, वार्ड वासी मदन निर्मलकर ,विद्यासागर, शंकर गौली, बल्ला,अजय,अनूप, दयाशंकर सोनी,अनीता गौली , राजकमल शर्मा आदि उपस्थित हुए |