Home Local वर्चुअल मैराथन दौड़ 13 दिसम्बर को, पंजीयन 4 से 10 दिसम्बर तक

वर्चुअल मैराथन दौड़ 13 दिसम्बर को, पंजीयन 4 से 10 दिसम्बर तक

धमतरी | नवा छत्तीसगढ़ के दो साल पूरे होने पर 13 दिसम्बर को प्रदेश में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी अपने घर, पार्क, मैदान, रोड अथवा किसी भी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौडते हुए अपनी कुछ सेकंड का वीडियो, फोटो हैशटैग  #runwithchhattisgarh   के साथ फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को सुबह 6 से 11 बजे तक नियत किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्चुअल मैराथन के लिए 4 से 10 दिसम्बर तक  http://jansampark.cg.gov.in, http://dpreg.gov.in  अथवा  http://www.sportsyw.cg.gov.in   पर जाकर प्रतिभागी जनसंपर्क विभाग अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइड में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना आनलाईन पंजीयन कर सकते है। बताया गया है कि रजिस्टेशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी आनलाईन उपलब्ध है। इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में हिस्सा लेना चाहते हैं, प्रिंटआउट निकालकर अपने किसी भी सफेद शर्ट में चिपकाकर दिनांक 13 दिसम्बर को सुबह 6 से 11 बजे तक दौड़ते हुए वीडियो एवं फोटो उक्त हैशटैग के साथ फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। प्रथम 200 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से वितरण किया जाएगा। साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देश को पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। एकत्र होना अथवा एक साथ दौड़ लगाना पूरी तरह वर्जित होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version