वनांचल विकासखंड नगरी में राज्य ओपन स्कूल परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु बीईओ ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

287

नगरी -धमतरी / वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में 1 अप्रैल से राज्य ओपन स्कूल परीक्षा प्रारंभ हुई । राज्य ओपन परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के ब्लॉक उड़नदस्ता दल के तिलेश्वरी अटल, पूजा रानी यादव, डी.पी. ताम्रकर द्वारा परीक्षा केंद्र कुकरेल, बेलरगांव एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी का औचक निरीक्षण किया गया |

उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं तथा शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित करते पाए गए | इस अवसर पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए गए |