लोगों को मिलेगी 24 घंटे ट्रॉमा एवं इमरजेंसी की सुविधा, गृहमंत्री ने किया सुविधायुक्त अस्पताल का शुभारंभ

434

धमतरी |रूद्री रोड अंबेडकर वार्ड में नवनिर्मित श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ सोमवार को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया | धमतरी को अब एक नया सर्व सुविधायुक्त अस्पताल मिल गया है, जहां 24 घंटे ट्रॉमा एवं इमरजेंसी की सुविधा रहेगी। यहां सर्जरी, हड्डी रोग, मेडिसिन, स्त्री रोग के अलावा अन्य सभी बीमारियों के इलाज की सुविधा धमतरी वासियों को मिलेगी|

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन थानेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, अर्जुन हिरवानी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, विपिन साहू संरक्षक प्रदेश साहू संघ,दयाराम साहू जिला अध्यक्ष धमतरी थे। अस्पताल में सर्जन डॉ नवीन साहू, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ जीएस ठाकुर पूर्व में मसीही अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनके अलावा डॉ गौरव साहू, डॉ नेहा साहू एवं अन्य चिकित्सक यहां पर मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री ने शुभारंभ के बाद कहा कि अस्पताल के खुलने से लोगों को ट्रामा सेंटर की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर अनुज साहू, भुनेश्वरी साहू, निगम सभपति अनुराग मसीह, डॉ सुरेंद्र साहू, रमेश साहू, राजेंद्र साहू, रितेश राजपूत, बीएल साहू, डीपेंद्र साहू, तुषार साहू, श्यामा साहू, नरेश साहू, पार्षद राजेंद्र शर्मा, सभापति अनुराग मसीह, प्रीतेश गांधी, विजय साहू, डॉ उमेश लोहाना, डॉ राहुल ठाकुर, डॉ रागिनी ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे। श्रीराम हॉस्पिटल के संचालक डॉ नवीन साहू ने कहा कि यहां 24 घंटे ट्रामा इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी ।इसके अलावा हड्डी रोग एवं आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी ,मैक्सीर्लोफैसियल सर्जरी, जनरल व लेप्रोस्कोपिक विभाग के अंतर्गत अपेंडिक्स, हर्निया, एंडोस्कोपी एवं कोलोनोस्कोपी, स्तनकी गांठ, आंतों का कैंसर, पाइल्स,फिसचुला, प्रसूति एवं स्त्री रोग में सभी प्रकार की डिलीवरी, बच्चेदानी के कैंसर का इलाज, नसबंदी, बांझपन का इलाज, जनरल फिजिशियन के अंतर्गत डायबीटिक क्लिनिक, अस्थमा, निमोनिया, पीलिया, गुर्दा, किडनी रोग विभाग में कई बीमारियां, चर्म रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। 30 बिस्तरों का अस्पताल, 2 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, एडवांस ट्रामा एवं एंबुलेंस पैथोलॉजी, मेडिकल सुविधा आदि उपलब्ध है।