
धमतरी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भयभीत होकर भारतीय जनता पार्टी अनर्गल प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के पहले ऐसे युवा नेता है जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की 3750 किमी की यात्रा पर निकले हैं ।यह यात्रा 150 दिन में पूरी होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी सभी धार्मिक स्थानों पर मत्था टेक कर, लोगों से आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि एक कंटेनर में उनके रहने की व्यवस्था की गई है जहां कोई आलीशान सुविधा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे हैं , जहां भी पड़ाव आता है उन्हीं के साथ बैठकर खाना खाते हैं। यात्रा के दौरान किसी महल या बड़े घरानों के यहां नहीं रुकते।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई सोच है, ना विचार, ना मुद्दे इसलिए इस यात्रा से भयभीत होकर अनर्गल प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति मजहब के नाम पर भारतीय जनता पार्टी देश को खंड खंड में बांटने का काम कर रही है ।अंग्रेज शासन काल में भी सांप्रदायिक ताकतों से मिलकर उन्होंने यही काम किया था । उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं। जिसमें राजनीति से ऊपर उठकर सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शैलाब उमड़ रहा है जिससे भाजपा भयभीत हो गयी है। राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए निकले हैं जिससे भाजपा की दर्द लाजिमी है। उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी पर 40 हजार रुपए का टीशर्ट पहने का आरोप लगाने से भाजपा देखें की एक चाय बेचने वाला 10 लाख का शूट पहनकर रोजाना 80 हजार का खाना खाते हैं। करोड़ों रुपए केन्द्र शासन की थाटस ,वालपेपर पर खर्च होते हैं।