रावां मे दिवाल छेंदकर घर के अंदर से मोबाइल एवं नगदी रकम चोरी करने वाले दो आरोपियों को अर्जनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

460

आरोपियों ने सूने घर में किया था चोरी

धमतरी । 23 अगस्त के 11.30 बजे से 12:30 बजे के मध्य प्रार्थिया चांदनी विश्वकर्मा पति चुंम्मन विश्वकर्मा साकीन रावां के घर कमरा के पीछे दीवाल को छेद कर कमरा अन्दर घुसकर 10,000/-रू0 नगदी एंव ओपो कम्पनी का A-12 मॉडल नीला रंग एड्राईड मोबाईल सेट जिसमें एयरटेल कम्पनी का मोबाईल सीम नम्बर – 80853-80483 कीमती करीबन 10,000/- रू० जुमला किमती 20,000/- रू० को चोरी कर ले गया हैं प्रार्थी की मौखिक रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी.श्रीमती सारिका वैद्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जनी द्वारा विवेचना किया जा रहा था,विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आवास पारा का खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव एक ओपो कम्पनी का नीला रंग का मोबाईल को रास्ते पाया हुँ कहकर बेचने के लिये गांव में ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम रांवा रवाना होकर खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव को पुछताछ करने पर दिनांक 23.08.22 को नोमन यादव के चुम्मन विश्वकर्मा के घर से चोरी करना बताने पर खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव एंव नोमन यादव को हिरासत में लेकर थाना लाकर समक्ष गवाहों के संदेही खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव एंव नोमन यादव का मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया की दिनांक 23.08.22 के दिन के करीब 11.30 बजे अपने मोहल्ले के निषाद भवन के पास बैठे थे, उसी समय चुम्मन विश्वकर्मा की पत्नी द्वारा अपने घर को बंद करके नहाने तालाब गई हुई थी।गली भी सुनसान होने से नोमन यादव रास्ते में आदमी देखने के लिये खड़ा रहा और खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव चुम्मन विश्वकर्मा के घर के पीछे तरफ के ईंट के कच्ची दीवाल का 6-7 ईट को निकालकर घर अंदर प्रवेश कर घर अंदर टीव्ही टेबल में रखे एक ओपो कम्पनी का नीला रंग का मोबाईल सेट एंव दीवान पलंग के अंदर पर्श में रखे 10,000/-रूपये नगदी पैसा को चोरी करना एवं मोबाईल लगे सीम को निकालकर एक खेत में फेक देना तथा चोरी के नगदी 10,000/- रू० में से खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव ने नोमन यादव को 500/ रू० देना कबुल किया। जिसे नोमन यादव द्वारा खर्च करना बताया तथा शेष 9,500/- रू० का दोनों के खाने पीने में खर्च हो जाना बताये एंव मोबाईल को खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव अपने घर छुपाकर रखना बताने जहां से गवाहों के समक्ष एक ओपो कम्पनी का A-12 मॉडल नीला रंग एड्राईड मोबाईल सेट जिसमें एयरटेल कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रू० को जप्त कर कब्जा में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी – 01. खिलेश्वर उर्फ कोदु ध्रुव पिता सुखित राम ध्रुव उम्र 22 वर्ष ग्राम आवास पारा रांवा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)
02 नोमन यादव पिता भगवान यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम आवास पारा रांवा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)
के विरूद्ध अपराध के पाये जाने से थाना अर्जनी में अपराध क्र.264/22 धारा 454,380 भादवि.के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई,सउनि.राजेंद्र सोरी,आरक्षक खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।