
बैठक के दौरान कुरुद की घटना पर पारित हुए निंदा प्रस्ताव
रायपुर | केंद्र के मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेषवश सत्ता की ताकत का दुरुपयोग करते हुए देश के प्रमुख विपक्षी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेरॉल्ड मामले में ED द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में 21 जुलाई को राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ED कार्यालय का घेराव/धरना प्रदर्शन एवं 22 जुलाई जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन राजीव भवन धमतरी में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओ ने रायपुर स्थित ED कार्यालय घेराव हेतु आवश्यक रणनीति बनाई जिसमे जिला संगठन पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में जोन स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है| इस दौरान सभी ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी को बीजेपी का तोता तक बता डाला. ईडी पर मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. बैठक के दौरान कुरूद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) परिसर में हुई घटना के संबंध में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया सभी कार्यकर्ताओ ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और स्थानीय प्रशासन का मिलीभगत बताया जिस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई|
इस दौरान जिला संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, नीलम चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, डीहुराम साहू, आशीष शर्मा, अखिलेश दुबे, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, वरिष्ठ नेता नूर मोहम्मद मेमन, अशरफ रोकडिया, करण चन्द्राकर, बलवंत पवार, जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर, मनोज साहू, बिषहत साहू, एल्डरमेन अरुण चौधरी, देवेन्द्र जैन, जिला महामंत्री तनवीर कुरैशी, गौरीशंकर पांडये, होरीलाल साहू, योगेश बाबर,विक्रांत पवार, तिलक सोनकर, डाकवर साहू, पप्पू देवांगन, जयनारायण बघमार, राघवेंद्र सोनी, मछुआ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सेवक तारक, संतोष प्रजापति, खेमराज चन्द्राकर, लिकेश कुमार साहू, अम्बर चन्द्राकर, महिम शुक्ला, उदित नारायण साहू, चुकनेश्वर प्रशाद नागेंद्र,विजेंद्र रामटेके, चंद्रप्रकाश देवांगन, देवव्रत साहू, योगेश कुर्मी, तुकेश साहू, डुमेश साहू, तोगु गुरूपंच, आशीष बंगानी, हेमप्रकाश साहू, हरीश यादव, पप्पू देवांगन, राकेश सेन, ललिता विश्वकर्मा, राजेन्द्र चालाकी, हिरदे यादव, इंद्रवती सेवता, संतोष साहू, नरसिंग राम साहू, पूर्णिमा बाई, भीमराम मरकाम, राजेन्द्र यादव, आकाश यादव, तिलक वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।