
रायपुर/धमतरी । प्रदेश युवाकांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का आयोजन बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया गया । जिसमे प्रदेश भर से लगभग 20000 कार्यकर्ता शामिल हुये ।
आकाश शर्मा के आव्हान पर धमतरी जिले से राजा देवांगन के नेतृत्व में 200 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुये ।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास , टीएस सिंहदेव,उमेश पटेल,देवेंद्र यादव,नीरज पांडे सहित प्रदेश के तमाम नेता मंत्री उपस्थित रहे ।
धमतरी से योगेश साहू,प्रीतम सिन्हा, नमन बंजारे,पुष्कर साहू,पारसमणि साहू,इन्दर साहू,राहुल साहू,जय श्रीवास्तव, रोहित जगत,हेमराज विश्वकर्मा,हितेश नेताम,ओम्प्रकास मानिकपुरी,पुनाराम साहू,नोमेश सिन्हा,लकी साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुये ।