रामायण जीवन जीने की कला सिखाती है – कविता योगेश बाबर

161

देवरी के रामधुनी में कविता व आनंद शामिल हुवे 

धमतरी | त्रिदिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम देवरी में किया गया समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर जिला पंचायत वन समिति सभापति थी कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद पवार युवा नेता अध्यक्ष विंध्य वासिनी ट्रस्ट समिति थे विशिष्ठ अतिथि के रूप में दीपक सोनकर पार्षद नगर निगम थे अतिथियों द्वारा प्रभू श्रीरामचंद्र जी की आरती की गई तत्पश्चात् आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने सर्वप्रथम आयोजन समिति के समस्त सदस्यों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गाँव व आसपास के क्षेत्र में धर्ममय वातावरण का निर्माण होता है |

भगवान राम का जीवन मानव को दिशा एवं प्रेरणा देने वाला है उनके चरित्र के कुछ बातों को ग्रहण कर यदि हम अपने जीवन में उतारें तो हमारा जीवन सफल और सार्थक होगा कार्यक्रम स्थल पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा जिस प्रकार एकाग्र होकर बैठकर राम कथा का श्रवण किया जा रहा था उससे प्रफुल्लित होकर श्रीमति बाबर ने कहा कि इस मंच में मुझे आकर अत्यंत ही ख़ुशी हो रही है की ये छोटे छोटे हमारे बाल गोपाल जिस तन्मयता और एकाग्रता से राम कथा का श्रवण कर रहे हैं वह बहुत ही प्रशंसनीय है कार्यक्रम को आनंद पवार ने संबोधित करते हुए कहा कि पित्र पक्ष के इस पावन सप्ताह में राम कथा का आयोजन सच्चे शब्दों में हमारे द्वारा अपने पुरखों को तर्पण करने का बहुत ही सुंदर प्रयास है क्योंकि आज हम अपने जीवन में जो भी है वो सब हमारे पूर्वजों का ही पुण्य प्रताप है कार्यक्रम के इस अवसर पर देवरी सरपंच राम नारायण ध्रुव ग्राम विकास समिति अध्यक्ष फेरहा राम साहू अर्जुन सिंह ओझा चिंता राम साहू परस राम साहू शोभाराम सिन्हा पूर्व सरपंच जीवन लाल साहू राजेंद्र साहू सेमरा गोपाल साहू गोबिन्द साहू एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे |