रामचरितमानस में है मानव जीवन का रहस्य : डीपेंद्र साहू

507

धमतरी | ग्राम बोदाछापर में रामचरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विचार क्रांति युवा संगठन के तत्वाधान में दो दिवसीय संगीतमय मानसगान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू के कर कमलों से शुभारंभ हुआ।

उन्होंने अपनी मंचीय संबोधन में कहा कि रामचरितमानस मानव जीवन के रहस्य का वर्णन है, जिससे मानव समाज का जीवन कैसा हो उसको उल्लेखित किया गया है, प्रभु श्री राम ने हमें मर्यादा और सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि परिवार के साथ एक जुट होकर जीवन यापन करना चाहिए एवं युवा साथियों को नशा मुक्त जीवन जीने की बात कही। मानस मंच पर विभिन्न ख्याती प्राप्त मानस मंडली के द्वारा अपनी प्रस्तुति में रामचरितमानस का बखान लगातार कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल साहू जनपद सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर नरोत्तम लाल साहू, पुरुषोत्तम राम, सिया राम साहू, महेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, घनश्याम साहू, मिलन कुमार, लीला राम, केशव यादव, रामस्वरूप, कमल साहू, सहित विभिन्न मानस प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खुबलाल साहू, गुलाब साहू, रेखराज शर्मा ने किया।