धमतरी- देश में सर्वत्र जब वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भय का वातावरण निर्मित है, ऐसे में प्रदेश के भूपेश बघेल की सरकार शराब दुकानों को खोल कर लंबी-लंबी लाइन लगवाते हुए इस महामारी को फैलने के लिए आमंत्रण दे रही है। जिससे करोडों मानव जीवन संकट मे आ गया है। उक्त बाते विधायक रँजना डीपेन्द्र साहू ने, शराब दुकानों के खोले जाने के पश्चात उत्पन्न बदहाल
पूर्ण शराबबंदी का सब्जबाग दिखाकर प्रदेश सरकार की बागडोर हथियाने वाले भूपेश बघेल की सरकार गांव-गांव गली-गली में कोचिंयों के माध्यम से शराब बिकवा रही है। प्रशासनिक तंत्र शराब की दुकान में ड्यूटी निभा रहे हैं, ऐसे में कोरोना महामारी के बचाव करने में कहीं ना कहीं अधिकारी कर्मचारियों का मानसिक ह्रास हो रहा है। घरों में परिवारिक व्यवस्था चरमरा गई है, पूर्ण शराबबंदी की बात जो कांग्रेस के घोषणा पत्र में उल्लेखित था उसके बाट जो रही है , यह महिलाएं।
अपनी विनाश काले विपरीत बुद्धि को हमारी जनता के जान का खिलवाड़ करने का आधार ना बनाया जाए।