Home आयोजन राज्यपाल पुरस्कार रेडक्राॅस गतिविधियों में धमतरी जिला को दूसरा स्थान

राज्यपाल पुरस्कार रेडक्राॅस गतिविधियों में धमतरी जिला को दूसरा स्थान

कलेक्टर मौर्य, जिला संगठक, 6 रेडक्राॅस वालेंटियर को राज्यपाल करेंगे सम्मान
श्रेष्ठ अधिकारी के रूप में राज्यपाल के हाथों प्रदीप साहू को मिलेगा सम्मान
धमतरी | इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर महामहिम राज्यपाल के सचिव एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन सोनमणी बोरा द्वारा एक नई पहल करते हुए जुलाई 2019 से जुलाई 2020 तक की जाने वाली संपूर्ण गतिविधियों के लिए एवं विश्वव्यापी आपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये प्रयासों एव लाॅकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों के लिए किये गये मानवता एवं सहायता के  लिए किये गये कार्यों का मूल्यांकन राजभवन रायपुर द्वारा किया गया|

विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ जिला, श्रेष्ठ अधिकारी, श्रेष्ठ वालेटियर को राज्यपाल पुरस्कार देने की घोषणा राजभवन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 15 अगस्त 2020 के उपलक्ष्य में जिलों में  इंडियन  रेडक्राॅस सोसायटी में उत्क्रृष्ट कार्य किये जाने हेतु राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा की गई थी  | 4 सितंम्बर को जारी चयन सूची में राज्यपाल पुरस्कार श्रेष्ठ जिला श्रेणी में धमतरी जिला को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया | कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला धमतरी जय प्रकाश मौर्य महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगें । श्रेष्ठ जिला अधिकारी श्रेणी में धमतरी जिले के प्रदीप कुमार साहू जिला संगठक एवं व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह का चयन किया गया।  श्रेष्ठ वालेटियर श्रेणी में धमतरी जिले से वायआरसी सालिक राम साहू वालेंटियर, दिपेश गांधी, श्रीमती प्राप्ति वासानी वालेंटियर, खुबलाल साहू रेडक्राॅस प्रभारी शास.उमावि.बागतराइ्र्र, लोमश ठाकुर वालेटियर, गौकरण यादव वालेटियर को राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की तिथि राजभवन रायपुर द्वारा जारी होने पर संबंधितों को जानकारी दी जावेगी । उक्ताशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सचिव इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी धमतरी डाॅ. डी.के. तुर्रे ने दी ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version