मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 14 जून को उनकी बॉडी कूपर अस्पताल मेंपोस्टमार्टम के लिए लाई गई थी. दोपहर लाई गई सुशांत की बॉडी का रात तक पोस्टमार्टमकर दिया गया था. ऐसे में सवाल उठाए गए थे कि सुशांत की बॉडी का का पोस्टमार्टम करने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई. पोस्टमार्टम के बाद सुशांत का विसेरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया था. विसेरा की जांच कर रही AIIMS की मेडिकल टीम केस को सुलझाने में मदद कर सकती है. AIIMS की फॉरेंसिक टीम सुरक्षित रखे गए सुशांत के विसेरा का टेस्ट कर रही है. मेडिकल टीम को शक है कि कहीं सुशांत को जहर तो नहीं दिया गया था. AIIMS के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड और सुशांत केस के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि जांच दस दिन के अंदर की जाएगी और रिपोर्ट भी आ जाएगी.
इस मामले को लेकर मेडिकल बोर्ड की अगली मीटिंग 17 सितंबर को होगी. AIIMS के पास विसरा टेस्ट के लिए सभी इक्विपमेंट्स मौजूद हैं. ये इक्विपमेंट्स FBI द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में चूक की कोई गुंजाइश नहीं है. सुशांत मामले में एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है. इस पूछताछ में एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान को लेकर भी सवाल उठाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के गले पर मौजूद जख्म का निशान सवालों के घेरे में है. सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान (LIGATURE MARK) उसके गले के बीच में है और सीधी रेखा की तरह दिखाई देता है. जबकि सुसाइड के मामले में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर होते हैं, और ये निशान तिरछे होते हैं और खरोंच की तरह दिखते हैं. माना जा रहा है कि एम्स के तीन डॉक्टरों ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले 5 डॉक्टरों से सुशांत की गर्दन पर मौजूद निशान को लेकर लंबा सवाल किया है. इन डॉक्टरों को मुंबई में सीबीआई टीम से भी बात करने का अधिकार है. इसके अलावा एम्स की ये टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और मॉर्चरी के स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है.