Home help रक्तदान कर हम दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं…

रक्तदान कर हम दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं…

धमतरी| राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के स्वयंसेवक निरंतर सेवा व रचनात्मक कार्यों से विद्यालय की एक नई पहचान बना चुके हैं | समाज सेवा, वृक्षारोपण सफाई अभियान, नारा लेखन, खेलकूद तथा रक्तदान कर लोगों को सेवा त्याग व समर्पण के लिए प्रेरित किया है।

एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रासेयो के स्वयंसेवक गोविंद चक्रधारी ने तीसरी बार क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है, कोई कमजोरी नहीं आती तथा 3 महीने के अंतर्गत दिए गए रक्त की पूर्ति हो जाती है। रक्तदान कौन कर सकता है तथा कब-कब रक्तदान किया जाना चाहिए। इस हेतु लोगों को सभी स्वयंसेवक जागरूक करते हैं। पिछले वर्ष ग्राम पीपरछेड़ी में 23 स्वयंसेवक ने स्वेच्छा से रक्तदान शिविर लगाकर किया था । रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक अर्जुन सिंह, लुकेंद्र कुमार ,धनेंद्र साहू, उमाशंकर, गोविंद चक्रधारी, एस कुमार, प्रियांशु सिन्हा निरंतर प्रति तीन माह में रक्तदान कर मानवता का संदेश देते हैं।
 

error: Content is protected !!
Exit mobile version