Home कार्यवाही रंजना ने कहा, कृषि उपज मंडी की व्यवस्था यथावत रहेगी, किसानों का...

रंजना ने कहा, कृषि उपज मंडी की व्यवस्था यथावत रहेगी, किसानों का प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला

धमतरी| किसान संघ लंबे समय से क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत है। लीलाराम साहू प्रदेश किसान संघ संयोजक सदस्य, घनाराम साहू किसान संघ जिलाध्यक्ष समेत  किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रंजना डिपेंद्र साहू से मिलकर कृषि बिल के संबंध में व्यापक चर्चा की। विधायक श्रीमती साहू ने प्रतिनिधिमंडल की शंका का समाधान करते हुए कहा कि बिल के आ जाने से कृषि उपज मंडी की व्यवस्था यथावत रहेगी| वह किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होगा | किसान अपनी उपज को देश के किसी भी कोने में बेचने पर स्वतंत्र होंगे | 

कृषि बिल में महत्वपूर्ण प्रावधान यह है कि उपज का खरीदने वाले के साथ संविदा फसल की होगी न कि जमीन की। निर्धारित अवधि में किसान को भुगतान करने की बाध्यता भी सम्मिलित है।  इससे बिचौलिया प्रथा की समाप्ति होगी |विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कृषि बिल को किसान हितैषी बताया| किसान संघ के प्रमुख प्रतिनिधि लीलाराम साहू, घनाराम साहू ने कहा कि  किसान आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विधायक रंजना साहू से मांग की है कि आप  किसानों के दर्द को समझते हुए इस संबंध में पत्राचार करें। जिस पर  विधायक श्रीमती साहू ने देश के प्रधानमंत्री तथा कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किसान संघ की मांगों से संबंधित भावनाओं से अवगत  कराने की बात कही | इस अवसर पर रामविलास, रघुनाथ साहू, महावीर साहू, उपेंद्र साहू मौजूद थे|

error: Content is protected !!
Exit mobile version