यातायात नियमों का उल्लंघन: चेकिंग पॉइंट बनाकर कार्यवाही, 6 दिनों में 689 वाहन चालकों से वसूले 177400 रुपए

269

धमतरी | सड़क दुर्घटनाओं व यातायात के बढ़ते दबाव के साथ अन्य घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सतत निगरानी रखने व अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु ने यातायात शाखा एवं हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों व यातायात प्रभारी को उनके क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके वाहनों की चेकिंग करने, बैंकों के सुरक्षा मापदंड की चेकिंग तथा पुलिस की सतत उपस्थिति बनाए रखते हेतु पैदल पेट्रोलिंग व किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहन अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल  मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों की आवश्यक मदद कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में चेकिंग पॉइंट बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां एक ओर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। विगत 6 दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 689 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए ₹177400/- समन शुल्क लिया गया। वर्तमान में शीत ऋतु के आगमन एवं कोरोना वायरस (कॉविड 19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेकिंग कार्यवाही के दौरान आमजनों को सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के नहीं घूमने तथा सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत भी दी जा रही है। समझाइश दिए जाने के बावजूद बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।