Home Latest मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को 4%डी ए एच आरए ,घोषणा पर मुख्यमंत्री का...

मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को 4%डी ए एच आरए ,घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार

विधानसभा के मानसून सत्र में ऐतिहासिक कर्मचारी हितैषी में निर्णय, की घोषणा

छत्तीसगढ़ में केंद्र के समान डी. ए. कभी नहीं मिला

धमतरी | विधानसभा भवन में स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की, और कर्मचारी हित में डी. ए. एच. आर. ए,की घोषणा तथा अन्य कर्मचारी हितैषी फैसले लेकर घोषणा करने पर उनका आभार व्यक्त किया।
संयुक्त मोर्चा के, प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल में मुलाकात करने वालों में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा और उसके समस्त घटक दल के प्रांत अध्यक्ष तथा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला और उसके समस्त घटक दल,के प्रांत अध्यक्ष शामिल रहे।

जिला कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के समस्त जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने भी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश नेतृत्वकर्ता महासंघ के अनिल शुक्ला जी ,और फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा और मंत्रालय संघ के प्रमुख महेंद्र सिंह राजपूत जी को उनके चरणबद्ध और योजनाबद्ध हड़ताल की रणनीति बाद सफलता हेतु उनके लिए भीआभार व्यक्त किया है ।
आज मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभा के पटल पर कर्मचारियों के हित में की गयी घोषणाओं 4 प्रतिशत DA एवं सातवें वेतन मान के अनुरूप , बी- शहर के कर्मचारी अधिकारियों को9 प्रतिशत एवं सी -शहर के अधिकारी कर्मचारी को 6 प्रतिशत HRA की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करने लिए जिला कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रमुख घटक दल और कर्मचारी अधिकारी महासंघ के मीडिया प्रभारी एमएस भास्कर जिला संयोजक दीपक शर्मा, फेडरेशन संयोजक मुकेश पांडे ने मुख्यमंत्री जी एवं प्रदेश नेतृत्वकर्ता ,अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संयोजक श्री कमल वर्मा, अधिकारी कर्मचारी महासंघ संयोजक श्री अनिल शुक्ला एवं मंत्रालयीन कर्मचारी संघ संयोजक श्री महेंद्र सिंह राजपूत के प्रति पूरे प्रदेश में एक दिवसीय हड़ताल की सफलता और आगामी अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहलेही डी ए एचआरए जैसे महत्वपूर्ण मांग तथा अन्य कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण कराने में योजनाबद्ध रणनीति बनाने और उसकी सफलता हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है और कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री जी से आशा करता है कि कर्मचारियों की शेष लंबित मांगों और जिसमें बढे महंगाई भत्ते की किस्त को केंद्र के सामान देय तिथि से एरियर्स प्रदान करने आदेश का जारी करने हेतु सकारात्मक निर्णय लेने अनुरोध किये है।
हड़ताल की सफलता , प्रदेश नेतृत्व द्वारा किए गए सम्मिलित प्रयास से ही संभव हुआ।
यह छत्तीसगढ़ प्रदेश जगत के समस्त कर्मचारियों की जीत है कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मुकेश पांडे और कर्मचारी अधिकारी महासंघ की जिला संयोजक दीपक शर्मा ने प्रदेश एवं जिले के के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को हड़ताल की सफलता के बाद अपनी महंगाई भत्ता और एचआरए के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मांगे पूर्ण कराने पर अधिकारी कर्मचारियों की एकता बनाए रखना परउनका साधुवाद और आभार व्यक्त किया है। , आगे की रणनीति और अनिश्चितकालीन हड़ताल के विधिवत निर्णय करने हेतु शनिवार को 1:00 बजे प्रांतीय संयुक्त मोर्चा की रखी गई बैठक में निर्णय लिया जाएगा ।

एमएस भास्कर ,मीडिया प्रभारी कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं प्रमुख घटक दल कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा, जिला धमतरी

error: Content is protected !!
Exit mobile version