
धमतरी । धमतरी शहर के मुक्तिधाम व गार्डनो की व्यवस्था को सुधारने महापौर विजय देवांगन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है,जिसके चलते मुक्तिधाम व गार्डन की सूरत बदलते नजर आ रहा, इसी क्रम में महापौर ने व्यवस्था को और सुचारू रूप देने बैठने की समुचित व्यवस्था बनाने के लिए कुर्सियां लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है।
महापौर विजय देवांगन ने बताया कि शहर के सभी मुक्तिधाम व गार्डनो में सुविधाओ को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे है,जिसके तहत शहर के सभी मुक्तिधाम व गार्डनो मे आवश्यकता अनुसार कुर्सियां लगाई जा रही हैं।साथ ही महापौर ने मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्वों से अपील की है कि यह कुर्सिया आम जनता की सुविधाओं के लिए रखा गया है,इन्हे क्षतिग्रस्त ना करें तथा अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए निगम का सहयोग करे।
*महापौर निधि से क्रय की गई है कुर्सियां*
महापौर विजय देवांगन ने अपने महापौर निधि से करीब 16 लाख से अधिक अनुमानित राशि से 100 नग आयरन कास्टिंग से बने कुर्सियां क्रय करने की अनुमति प्रदान की थी जिसे मुक्तिधाम व गार्डनो में लगवाया जा रहा है।
गुणवत्ता को देखते हुए कुर्सियों को लगाने का दिया निर्देश
महापौर ने संबंधित अधिकारी को कुर्सियों की गुणवत्ता की पूरी परख करते हुए लगवाने एवं किसी भी प्रकार की अगर गुणवत्ता हीन नजर आती है तो अनुबंध अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।