क्षेत्र के जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने जनसेवक के रूप में सदैव कार्य करती रहूंगी : रंजना साहू

99

डुबान क्षेत्र के ग्राम अकलाडोंगरी में विधायक ने किया छह बिस्तरी अस्पताल का भूमिपूजन

धमतरी । डुबान क्षेत्र के गंगरेल मंडल के अंतर्गत दूरस्थ अंचल में बसे ग्राम अकलाडोंगरी में कोविड-19 के वार्ड के रूप में छह बिस्तरी वार्ड अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। अकलाडोंगरी में भूमिपूजन कार्य का समस्त क्षेत्रवासियों को विधायक ने बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास करके जनसेवा करने का अवसर मुझे प्रदान की है।

जनहित मुद्दों, सुविधाओं के लिए जब जब मुझे अवसर मिला भरसक प्रयास करते हुए जनसेवा की, डुबान क्षेत्र के आसपास के अनेक गांव को अस्पताल के निर्माण हो जाने से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेगी, काफी लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी की एक हॉस्पिटल बनना चाहिए जिससे निवासरत आसपास के सभी अस्पताल में आ सके किसी अन्य दूसरी जगह जाना न पड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच मोतीराम यादव ने कहा कि क्षेत्र की विधायक ने जब जब मैंने गांव की जनहित मुद्दों को लेकर अपनी मांगे रखी एवं चर्चा किए तो उन्होंने सहजता से ही निरंतर गांव में अनेक विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान किए हैं उनका समस्त ग्रामवासियों की ओर से एवं ग्राम पंचायत की ओर से आभारी हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेजिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, रेशमा सेख, प्रद्युमन नागरची, जनपद सदस्य जानकी वट्टी, उपसरपंच संतोष तारम, ग्राम पटेल छन्नूलाल मरकाम, गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, अकलाडोंगरी हाईस्कूल सांसद प्रतिनिधि जोहर सिंह साहू, दिलीप सिन्हा, बलराम साहू, आरती, दीपक, अमजद खान, घुरुवाराम साहू, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण छह बिस्तरी अस्पताल की सुविधा मिलने से अत्यंत हर्षित है, समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से स्वीकृत अस्पताल के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए।