Home National महि‍ला IPS ऑफिसर बनेंगी दूसरी करोड़पति, 7 करोड़ जीतकर रचेंगी इतिहास ?

महि‍ला IPS ऑफिसर बनेंगी दूसरी करोड़पति, 7 करोड़ जीतकर रचेंगी इतिहास ?

नई दिल्ली| कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार के दिन शो को मिली इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट. दिल्ली में बतौर ग्रुप मैनेजर काम करने वाली नाजिया नसीम ने बहुत समझदारी और सूझबूझ के साथ सवालों का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया. हालांकि उन्हें 7 करोड़ का जवाब नहीं पता था अतः उन्होंने खेल को यहीं क्विट करने का फैसला कर लिया. केबीसी को सीजन 12 की पहली करोड़पति मिलने के बाद अब महज एक हफ्ते के अंतराल पर शो को इस सीजन की दूसरी करोड़पति भी मिलने जा रही है.

शो के प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिए गए हैं जिनमें बतौर आईपीएस अफसर देश की हिफाजत करने वाली मोहिता शर्मा हॉट सीट पर बैठी 1 करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आ रही हैं.इतना ही नहीं वह इस सवाल का सही जवाब देकर 7 करोड़ के सवाल तक भी पहुंच जाती हैं. अमिताभ से बातचीत के दौरान मोहिता कहती हैं- चाहे जो मर्जी धनराशि जीतकर जाऊं लेकिन जब रात को सोऊं तो ये लगे कि बढ़िया खेली. मोहिता इस सीजन की दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट होंगी जो एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देंगी.लेकिन क्या मोहिता 7 करोड़ का सवाल खेलेंगी या इसे क्विट कर देंगी? अगर मोहिता 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देती हैं तो क्या उनका जवाब सही निकलेगा या गलत.

error: Content is protected !!
Exit mobile version