धमतरी| छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित धमतरी जिले के प्रकरणों की सुनवाई आगामी 9 अक्टूबर को की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक आयोग की अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा यह सुनवाई सुबह 11 बजे से जिला पंचायत की सभाकक्ष में की जाएगी। इस दौरान कोविड 19 से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा।