महापौर रामू रोहरा के प्रयास से नगरी शासकीय महाविद्यालय को मिली लाखों की स्वीकृति

9

महापौर रामू रोहरा के प्रयास से नगरी शासकीय महाविद्यालय को मिली लाखों की स्वीकृति

50लाख की लागत से होगा अतिरिक्त कमरों का निर्माण, जिला जेल में निर्माण हेतु मिली लाखों की सौगात

धमतरी। महापौर रामू रोहरा गत दिनों नगरी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय समिति की ओर विकास कार्यों की मांग की गई थी। महापौर ने वहां उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया था कि विकास कार्यों की जो मांग की गई है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। श्री रोहरा के प्रयास से शासकीय महाविद्यालय सुखराम नागे में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु लगभग पचास लाख रुपए 50 लाख व जिला जेल की बाऊण्डीवाल दीवाल हेतु 52:28 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर महाविद्यालय परिवार ने महापौर रामू रोहरा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। धमतरी जिले को मिली सौगातों के लिए रामू रोहरा सूबे के मुखिया विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, गृहमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि श्री रोहरा के प्रयासों से धमतरी जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिली है |